विद्यालय के बारे में

विद्यालय का इतिहास

स्व. श्री गिरधारी लाल जी अग्रवाल

सह संस्थापक

स्व. श्री बालकृष्ण जी 'गुप्त'

सह संस्थापक

श्री प्रदीप जी 'गुप्त'

अध्यक्ष

कोटला की ऐतिहासिक भूमि आज भी उन दो गणमान्य व्यक्तियों के नाम याद करती है जिन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए हमारे विद्यालय की नींव रखी, सेठ श्री गिरधारी लाल जी अग्रवाल और श्री बालकृष्ण जी ‘गुप्त’। इस स्कूल की स्थापना 1964 में हुई थी और 1965 में मान्यता मिली। विद्यालय को शासन से अनुदान वर्ष 1969 में प्राप्त हुआ। विद्यालय को हाई स्कूल की मान्यता दिनांक 29 जुलाई 1988 को प्राप्त हुई। यह विद्यालय प्राचीन किले के प्रांगड़ में स्थित है। कोटला का किला पांच सौ वर्ष पुराने इस किले को कुंवर उमराय सिंह ने सहेजा था। यह एक ऐतिहासिक किला है जो फिरोजाबाद जिले के इतिहास को गौरवान्वित करता है कोटला रियासत के राजा कुंवर उमराय सिंह ने बड़े पुत्र कुशलपाल सिंह को कोटला रियासत का राजा बनाया। ब्रिटिश हुकूमत के दौरान राजा कुशलपाल को 1933 में शिक्षा मंत्री बनाया गया। विद्यालय की प्रबंध समिति श्री आर के बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोटला के साथ साथ श्री आर के इंटर कॉलेज, कोटला का भी संचालन करती है। इस विद्यालय का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षित कर उनको उन्नति की और अग्रसर करना है।

विद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं

  • कक्षा 6 से कक्षा 8 तक निशुल्क शिक्षा
  • कक्षा 9 से कक्षा 10 तक संपूर्ण शिक्षा
  • निशुल्क मध्यान्ह भोजन
  • बालिकाओं हेतु सुरक्षित परिसर
  • पेयजल की सुविधा
  • CCTV कैमरा युक्त परिसर
  • हवादार कक्ष
  • खेल का मैदान

श्री राकेश अग्रवाल

प्रबंधक

प्रबंधक महोदय की कलम से...

एक उत्कृष्ट विद्यालय

ज्ञान हमेशा की तरह आज भी विश्व में भारत की स्थिति के लिए मौलिक रहा है। हम एक जिम्मेदार शैक्षणिक संस्थान के रूप में यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारा स्कूल सफल, प्रतिभाशाली और अत्यधिक प्रेरित व्यक्तियों को तैयार करे जो स्कूल छोड़ने के बाद जिस दुनिया में प्रवेश करते हैं उसमें उत्पादक रूप से प्रतिस्पर्धा कर सकें। मानव कल्याण के लिए प्रतिबद्ध वैश्विक नागरिकों के रूप में, हमें उभरते वैश्विक समाज के लिए साझा मूल्यों की आवश्यकता है। ऐसी स्थिति में सद्भाव, बड़ों का सम्मान, सहयोग और आपसी स्नेह बनाए रखने की आवश्यकता सकारात्मक मानसिकता की नींव रखने में काफी मददगार हो सकती है। हम अपने छात्रों को इन मूल्यों के साथ सशक्त बनाते हैं ताकि वे सभी चुनौतियों को पार कर सकें और सभी क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ बन सकें। वैश्विक स्तर पर सूचना समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था के उदय ने शिक्षा को सफलता की राह पर एक प्रमुख चालक के रूप में सुदृढ़ किया है। यह वर्तमान समय के प्रतिबद्ध छात्रों के वादे और सपने हैं जो देश को एक वैश्विक बढ़त हासिल करने के लिए बदलने जा रहे हैं, और हमारा स्कूल ऐसे छात्रों के लिए लगातार खुद को समर्पित करता है।

प्रधानाचार्या महोदया की कलम से...

शिक्षा... एक अधिकार

शिक्षा समाज का एक अभिन्न अंग हैं और एक शिक्षित नागरिक ही समाज को प्रगति की और ले जा सकता है। हमारा विद्यालय ऐसे ही शिक्षित समाज के निर्माण के लिए तत्पर है, जिसमे प्रत्येक बालिका शिक्षा को एक अधिकार के रूप में प्राप्त कर सके। हमारा विद्यालय इसे एक सिद्धांत के रूप में मानता है कि एक शिक्षित बालिका ही एक शिक्षित समाज का निर्माण कर सकती है, इसलिए बालिकाओं की शिक्षा को सर्वोपरि मानते हुए हम पिछले कई वर्षो से बालिकाओं की शिक्षा के लिए तत्पर है। हमारा विद्यालय बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को अधिक महत्व देते हुए, उन्हें आज के प्रगतिशील समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए दक्षता प्रदान करता है। हमारे विद्यालय की छात्राएं ने विगत वर्षो में सफलतापूर्वक समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दिया है। विद्यालय की प्रबंध समिति समय समय पर विद्यालय का निरीक्षण कर छात्राओं एवं अध्यापकों का उत्साह वर्धन करते रहते है। एक विद्यालय के रूप में हमारी यह अभिलाषा है कि हमारे विद्यालय की छात्राएं प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे और हमें समाज का सहयोग प्राप्त होता रहे।

श्रीमती खेमलता गुप्ता

प्रधानाचार्या, M.A. M.Ed.

हमारे शिक्षक

विद्यालय के शिक्षकों का परिचय

श्री राम नरेश

BA, BTC

श्री धीरज कुमार

MA, B.Ed.

श्री विवेक अग्रवाल

MSc, M.Ed.
Image

श्री आर के बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोटला, फ़िरोज़ाबाद

यूडाइस (जू.हा.) - 09161203106

यूडाइस - 09161203115

विद्यालय कोड - 1033

संपर्क हेतु

पता

कोटला, फ़िरोज़ाबाद - 283206

ईमेल

principal@srkghsskotla.in

फ़ोन

+91.9719273416

© SRKGHSS, Kotla, Firozabad. All Rights Reserved.